बीड. बीड के अर्धमसला गांव की एक मस्जिद ईद से पहले विस्फोट हुआ है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह ब्लास्ट जिलेटिन स्टिक से हुआ है. इसकी पुष्टि अधिकारियों ने की है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को ईद-उल-फितर से एक दिन पहले रविवार को बीड के अर्धमसला गांव में एक मस्जिद में हुए विस्फोट के बारे में जानकारी मिली है, साथ ही जिम्मेदार लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि विस्फोट सुबह करीब 4 बजे हुआ.
घटना पर बोलते हुए सीएम फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जानकारी मिल गई है, यह किसने किया, इसकी भी जानकारी मिल गई है. संबंधित एसपी बाकी जानकारी देंगे.’’
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति पीछे के रास्ते से मस्जिद में घुसा और उसने मस्जिद में जिलेटिन की स्टिक प्लांट कर दी जिसके बाद ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट से मस्जिद का अंदरूनी हिस्सा तहस-नहस हो गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तालावाड़ा पुलिस को सुबह 4 बजे सूचित किया. सूचना मिलने पर बीड के एसपी नवनीत कनवत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. कानून-व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े इसको लेकर गांव में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह ब्लास्टअर्धा मसला गांव में रात के 2.30 बजे हुआ है. एसपी नवनीत कनवत ने बताया, ‘‘हम घटना से जुड़ी परिस्थितियों की विस्तार से जांच कर रहे हैं. जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.श्श् घटना की जानकारी मिलने पर बॉम्ब डिटेकशन एंड डिस्पोजल स्क्वाड, फॉरेंसिक साइंस की टीम को बुलाया गया ताकि वे सबूत इकट्ठे कर सकें.’’
ईद से पहले हुई इस घटना से लोगों में खासी नाराजगी है. ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. एसपी ने कहा, ‘‘हम लोगों से अपील करते हैं कि वे शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.’’
मामले में पुलिस की जांच चल रही है.