महाकुंभ : फूड जोन में मिल रहा शुद्ध आहार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-01-2025
Maha Kumbh: Pure food is available in the food zone
Maha Kumbh: Pure food is available in the food zone

 

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में फूड कोर्ट लोगों को काफी लुभा रहा है. यहां पर 50 रुपये से लेकर 200 रुपये की विशेष थाली खिलाई जा रही है. खास बात यह है कि फूड कोर्ट में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए प्रबंध किया गया है जिससे सभी को मनपसंद खाना मिल सके। महाकुंभ में फूड कोर्ट जोन बनाया गया है.

प्रयागराज में रेस्टोरेंट चला रहे रणदीप सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस में "माता जी की रसोई" के नाम से उनका रेस्टोरेंट हैं. योगी सरकार ने यहां पर फूड जोन बनाने की पहल की है जो कि काफी सराहनीय है. ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां पर फूड कोर्ट बनाया गया है.

यहां पर सभी को खाने की विभिन्न प्रकार मिल रहे हैं. यहां आने वाले श्रद्धालु फूड जोन में 50 रुपये के अंदर पेट भर कर खाना खा सकते हैं. यहां पर रोजाना दो हजार के करीब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.फूड जोन में परिवार संग भोजन कर रहे कोलकाता से आए राजू कुमार सिंह ने कहा, "मुझे नहीं लगता था महाकुंभ का इस स्तर पर आयोजन किया जाएगा.

केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसके लिए बधाई की पात्र हैं. ऐसी व्यवस्था विश्व में दूसरी जगह पर देखने को नहीं मिल सकती. यहां पर 50 रुपये में आठ पूरी और सब्जी मिल रही है. इससे सस्ता क्या मिल सकता है। अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं को लूटने का काम किया जाता है.

लेकिन, यहां पर सरकार ने जो गाइडलाइंस बनाई है, उसका सख्ती से पालन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को देव भूमि बनाने में लगे हुए हैं."फूड जोन में खाना खा रहे दूसरे श्रद्धालु ने बताया कि यहां भीड़ काफी ज्यादा है, लेकिन सरकार की ओर से अच्छी व्यवस्था की गई है. उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हुए भव्य महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया है.
 



लेटेस्ट न्यूज़