आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
'सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है.
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे सभी 41 मजदूरों का बाहर निकल लिया गया है. पहला मजदूर शाम 7.50 बजे बाहर निकाला गया था. 45 मिनट बाद रात 8.35 बजे सभी को बाहर निकाल लिया गया. सभी को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट के हवाले से यह सूचना दी.
इस ऑपरेशन में मुख्य भूमिका निभाई वकील खान और मुन्ना कुरैशी ने जिन्होंने टनल के अंदर जाकर खुदाई की और सारा मलवा हटाया,
एनडीटीवी की रिपोर्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई और अब इन दोनों शख्स को हीरो बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर इन्हें सराहा जा रहा है.
टनल में फंसी 41 ज़िंदगियों को बचाने वाले वकील खान और मुन्ना कुरैशी आज इस देश के हीरो हैं. इनके हौसले, हिम्मत, जज़्बे को करोड़ों सलाम ठोके जा रहे हैं.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू के लिए सुरंग के अंदर दाखिल हुए.
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, रातभर काम किया गया है, हमारी टीम बहुत ही मुश्किल काम कर रही है. 58 मीटर तक जाना ये अभूतपूर्व उपलब्धि है. हम कह सकते हैं कि हम आर-पार हो गए हैं, सभी एहतियात बरते गए हैं.
आपको बता दें कि दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक भी बाहर निकाल लिए गए हैं.