कोलकाता. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शांतनु ठाकुर ने सोमवार, 8 अप्रैल को दावा किया कि उन्हें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से एक पत्र मिला है, जिसमें उन्हें धमकी दी गई है कि अगर पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया गया, तो वे पूरे इलाके को जला देंगे.
बंगाली में टाइप किए गए कथित पत्र में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के कार्यान्वयन के बाद मुसलमानों पर अत्याचार होने की स्थिति में मतुआ समुदाय के तीर्थ ‘ठाकुरबाड़ी’ को ध्वस्त करने की धमकी दी गई है. केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, “मैं यह पत्र पाकर स्तब्ध हूं. मैंने अपने विभाग को सूचित कर दिया है.”
संपर्क करने पर बोंगांव पुलिस जिले के एसपी दिनेश कुमार ने कहा कि उन्हें अभी तक मंत्री से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. पत्र के हस्ताक्षरकर्ताओं, जिसकी एक प्रति पीटीआई के पास उपलब्ध है, ने दावा किया कि वे पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें : चेन्नई के हिंदू मंदिर में 40 सालों से जारी है रमजान में इफ्तार परंपरा
ये भी पढ़ें : स्वामी विवेकानन्द: देशभक्त-पैगंबर, मुसलमानों को यह पुस्तक क्यों पढ़नी चाहिए