कीर्ति वर्धन सिंह को खाड़ी मामलों के लिए भारत के नए पॉइंट पर्सन नियुक्त

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 01-07-2024
Kirti Vardhan Singh
Kirti Vardhan Singh

 

नई दिल्ली. भारत के विदेश मंत्री (ईएएम), डॉ. एस जयशंकर ने खाड़ी क्षेत्र के लिए राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को नया पॉइंट पर्सन नियुक्त किया है. यह संसद के निचले सदन, लोकसभा के चुनावों के बाद रविवार, 9 जून को भारत की नई मंत्रिपरिषद के गठन के बाद हुआ है.

सिंह ने मंगलवार, 11 जून को विदेश मंत्रालय (एमईए) में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, अमीरात समाचार एजेंसी (डब्ल्यूएएम) ने रविवार, 30 जून को रिपोर्ट की. जयशंकर ने उन्हें मंत्रियों के बीच विदेश मंत्रालय के काम के विभाजन में खाड़ी की जिम्मेदारी सौंपी.

सिंह अन्य विषयों के अलावा वाणिज्य दूतावास, पासपोर्ट, वीजा कार्य और प्रवासी भारतीय मामलों के लिए जिम्मेदार होंगे.

भारत के पास विदेश मंत्रालय में वाणिज्य दूतावास, पासपोर्ट और वीजा के साथ-साथ प्रवासी भारतीय मामलों के लिए एक संयुक्त प्रभाग है. मुक्तेश कुमार परदेशी इस काम में सिंह की सहायता करने वाले सबसे वरिष्ठ सिविल सेवक के रूप में बने रहेंगे.

 

ये भी पढ़ें :   आज से बदल जाएंगे तीन बड़े आपराधिक कानून, माॅब लिंचिंग किया तो होगी फांसी या उम्र कैद
ये भी पढ़ें :   एडवोकेट अफसर जहां: तेलंगाना में बाल एवं महिला अधिकारों की योद्धा
ये भी पढ़ें :   आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ  सैयद  अहमद खान को बचपन में नानी के घर जाना था पसंद