Katra: As soon as the weather changed, a huge crowd of devotees gathered at the Mata Vaishno Devi temple
कटरा
जम्मू-कश्मीर के कटरा में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. देश के अलग-अलग राज्यों से आए तीर्थयात्री बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
श्राइन बोर्ड तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं कर रहा है. इसमें हेलीकॉप्टर सेवाएं, घोड़े, पालकियां और मुफ्त सामुदायिक लंगर शामिल हैं. ये सुविधाएं यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने में मदद कर रही हैं. मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग पर भी बोर्ड लगातार निगरानी रख रहा है.
गर्मियों में हर साल यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है. भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उत्साह के साथ कटरा पहुंच रहे हैं. श्राइन बोर्ड ने सभी तीर्थयात्रियों से नियमों का पालन करने की अपील की है.
नागपुर से आई श्रद्धालु ने आईएएनएस से बताया कि मैं यहां पर दूसरी बार आई हूं. मुझे यहां पर आकर बहुत तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.
मैं लॉकडाउन से पहले आई थी और अब फिर आई हूं। मुझे यहां पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां हर तरह की व्यवस्था रहती है। हमें कोई दिक्कत नहीं होती है. यहां आकर हमें बहुत अच्छा लगता है. मन को बहुत शांति मिलती है। यहां मुझे ऐसा कुछ भी नहीं लगा कि किसी से भी ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं, जो सामान जितने का है, उतने का ही मिल रहा है.
श्रद्धालु गीता शहगल ने बताया कि मैं यहां अपने पूरे परिवार के साथ बचपन से आ रही हूं. हम यहां पर हर साल आते हैं. कई बार साल में तीन से चार बार भी आते हैं. हमें यहां आकर बहुत अच्छा लगता है. माता जब कभी भी हमें बुलाती है, तो हम दौड़े-दौड़े चले आते हैं. यहां पर बहुत अच्छी सुविधाएं हैं. हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है.
रायपुर से आई अन्य श्रद्धालु ने बताया कि मैं शादी के बाद पहली बार यहां पर आई हूं. मुझे यहां पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां बड़ी संख्या में लोग आए हुए हैं. लेकिन, बिल्कुल भी भीड़ का एहसास नहीं हो रहा है, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह से पूरी भीड़ का प्रबंधन किया गया है.
हम लोग यहां पर आकर बहुत ही उत्साहित हैं. सभी को अपनी जिंदगी में एक बार यहां पर जरूर आना चाहिए.