कठुआ आतंकी हमला : जैश के दो मददगार गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-07-2024
Kathua terror attack: Two Jaish aides arrested
Kathua terror attack: Two Jaish aides arrested

 

जम्मू. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कठुआ आतंकी हमले में जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के दो मददगारों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता पाने का दावा किया है. इन दोनों ने आतंकी हमले में जैश की मदद की थी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके से जैश के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है.

सूत्रों ने कहा, "इन दो आतंकी मददगारों से लगातार पूछताछ की जा रही है. इनसे आतंकवादियों को रणनीतिक और दूसरी सहायता देने में शामिल और लोगों की जानकारी मिलने की संभावना है. उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी."

10 जुलाई को कठुआ कस्बे से 150 दूर बदनोटा गांव में सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें चार सैनिक और एक स्थानीय पुलिसकर्मी सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.

राजौरी, पुंछ, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर सहित जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में 40 कट्टर विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की सेना को सूचना मिली है.

सेना ने शांतिपूर्ण जम्मू संभाग से आतंकवाद को खत्म करने के लिए 4,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है, जिनमें शीर्ष पैरा कमांडो और जंगल युद्ध में प्रशिक्षित सैनिक शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें : नई दिल्ली में यू.के. और भारत ने शुरू की प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल, 2030 का रोड मैप तैयार

ये भी पढ़ें : बिहार की बेटी नेहा परवीन बनी दारोगा, राहुल कुमार ने दिया साथ

ये भी पढ़ें : सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल : अमरनाथ तीर्थयात्रियों को लंगर परोस रहे मुसलमान

ये भी पढ़ें : रहमान खान की कॉमेडी में समाज की सच्चाई की झलक