पटना
— कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बृहस्पतिवार को निर्धारित बिहार दौरे से पहले पूरे राज्य में 'हाई अलर्ट' घोषित कर दिया गया है.बिहार पुलिस के महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि राज्य की सभी पुलिस इकाइयों को अत्यधिक सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.
कुमार ने बुधवार को पीटीआई-भाषा से कहा, "पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे बिहार में उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है."उन्होंने यह भी बताया कि एहतियात के तौर पर प्रमुख स्थानों जैसे राजगीर, बोधगया, पटना और अन्य पर्यटन स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
कुमार ने कहा."सुरक्षा उन स्थानों पर बढ़ाई गई है जहां पर्यटकों की आवाजाही अधिक होती है, जैसे बोधगया में महाबोधि मंदिर, राजगीर में विश्व शांति स्तूप, पटना में महावीर मंदिर और तख्त श्री हरिमंदिर जी," कुमार ने कहा.इसके अलावा, बिहार के सभी हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि बिहार के सीमावर्ती जिलों और नेपाल से सटे इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है."सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) संयुक्त रूप से गश्त और तलाशी अभियान चला रहे हैं.
कुमार ने कहा.राज्य की नेपाल के साथ लंबी सीमा लगती है, जिसका उपयोग अक्सर अन्य देशों के घुसपैठियों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए किया जाता है."ज्ञात हो कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। मृतकों में अधिकांश पर्यटक थे, जिनमें दो विदेशी (यूएई और नेपाल से) और दो स्थानीय लोग शामिल हैं.