कांवड़ यात्रा 2024: कांवड़ियों को राहत, उत्तराखंड में भी दुकानों पर मालिकों के नाम का बोर्ड लगाना अनिवार्य,नहीं तो होगी कार्रवाई

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 19-07-2024
Kanwar Yatra 2024: Relief to Kanwariyas, in Uttarakhand too it is mandatory to put up a board with the name of the owners on the shops, otherwise action will be taken
Kanwar Yatra 2024: Relief to Kanwariyas, in Uttarakhand too it is mandatory to put up a board with the name of the owners on the shops, otherwise action will be taken

 

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की तरह अब उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित दुकानों और रेस्टोरेंट के मालिकों को अपने नाम का बोर्ड लगाना होगा. हरिद्वार पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

आदेश का उद्देश्य

यह आदेश कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाले विवादों को कम करने के लिए जारी किया गया है. अक्सर यह देखा जाता है कि दुकानों पर मालिक का नाम नहीं लिखा होता, जिसके कारण कावंड़ियों को दिक्कत होती है.

आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि जो दुकानदार और रेस्टोरेंट मालिक इस आदेश का पालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नियमित जांच  

हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी दुकानों और रेस्टोरेंट में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता अच्छी हो. खाद्य विभाग द्वारा इसकी नियमित रूप से जांच की जाएगी.

कांवड़ यात्रा 2024

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है. हर साल लाखों कांवड़िए गंगा नदी से जल लेकर अपने-अपने घरों को लौटते हैं. यह आदेश कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने में मददगार होगा.

 

ये भी पढ़ें :   मुहर्रम भारत में सौहार्द का प्रतीक , पाकिस्तान में सांप्रदायिक तनाव का केंद्र
ये भी पढ़ें :   उस्ताद गुलाम अली: सारंगी की आवाज़ में मुगल इतिहास की गूंज