कांवड़ यात्रा 2024 : हरिद्वार में मीट की दुकानें रहेंगी बंद, व्यापारियों ने दी सहमति

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 20-07-2024
Kanwar Yatra
Kanwar Yatra

 

हरिद्वार. कांवड़ यात्रा का शुभारंभ 22 जुलाई से होगा, लेकिन इससे पहले ही उत्तराखंड सरकार सतर्क हो गई है. कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए हैं.

हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने इस सिलसिले में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार और उसके उपनगर ज्वालापुर समेत अन्य क्षेत्रों में मीट की दुकानें बंद रहेंगी. स्थानीय व्यापारियों ने इस निर्णय पर सहमति जताई है.

अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा ने बताया कि होटल, रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप समेत अन्य व्यापारियों के साथ बैठक की गई. उन्हें प्रशासन के निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई है. प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जाए और कांवड़ मेला सफलतापूर्वक संपन्न हो.

जितेंद्र मेहरा ने कहा कि नगर निगम द्वारा हर साल कांवड़ यात्रा को लेकर गाइडलाइन जारी की जाती है. इस बार भी मांस की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है और पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करेगी कि यह नियम कांवड़ मेले के दौरान सख्ती से लागू हो.

बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए स्थानीय व्यापारी और समाजसेवियों की मदद ली जाएगी. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और कांवड़ मेले के बाद पुलिस सम्मान समारोह आयोजित करने की भी बात कही.