जितेन्द्र सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने घर वापसी के लिए की आर्थिक मदद की पेशकश

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-02-2025
Jitendra Singh alias Wasim Rizvi
Jitendra Singh alias Wasim Rizvi

 

नई दिल्ली. मशहूर मुस्लिम नेता वसीम रिजवी को अब ठाकुर जितेन्द्र नारायण सिंह सेंगर के नाम से जाना जाता है. उन्होंने एक बार फिर मुसलमानों से घर वापसी को अपनाने का आग्रह करके सुर्खियाँ बटोरी हैं.

महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रिजवी ने सनातन धर्म में लौटने के इच्छुक लोगों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की. उन्होंने महाकुंभ अनुष्ठानों में भाग लेने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की और पूरे भारत के मुसलमानों से सनातन धर्म में लौटने का आग्रह किया.

उन्होंने एक पोर्स्ट में कहा, ‘‘व्यापार-व्यवसाय में मदद का वादा देता हूँ. महाकुंभ-2025 के पावन अवसर पर, पुण्य पावन धरती से ये मेरा संकल्प है.’’

घर वापसी की सुविधा के लिए सिंह ने कहा कि वह और उनके सहयोगी वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक संगठन बना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो परिवार हिंदू धर्म में लौटने का विकल्प चुनते हैं, उन्हें आर्थिक रूप से स्थिर होने तक प्रति माह 3,000 रुपये मिलेंगे.

जितेंद्र सिंह (वसीम रिजवी) ने कहा कि इसके अतिरिक्त, संगठन उनकी आजीविका का समर्थन करने के लिए छोटे व्यवसाय स्थापित करने में उनकी सहायता करेगा.

उन्होंने मुसलमानों को ‘चरमपंथी’ विचारधाराओं से अलग होने और ‘जिहादी’ मानसिकता को अस्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने दावा किया कि घर वापसी शांति और समावेशिता की दिशा में एक कदम है. उन्होंने लोगों से बाहरी दबाव के बिना अपनी पसंद खुद बनाने का आग्रह किया.