जीतन सहनी हत्याकांड: मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को रिमांड पर लेगी दरभंगा पुलिस

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 19-07-2024
Jitan Sahni and Kazim Ansari
Jitan Sahni and Kazim Ansari

 

दरभंगा. विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को दरभंगा पुलिस रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ करेगी. यह जानकारी दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने एक प्रेस वार्ता में दी.

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि काजिम अंसारी फिलहाल जेल में बंद है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हथियार की तलाश जारी है, जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था. उन्होंने कहा, "हमने हथियार की खोज की, लेकिन अभी तक वह नहीं मिला है. इसके लिए हम न्यायालय से अनुरोध करेंगे कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा जाए, ताकि दोबारा पूछताछ कर सके और कुछ सबूत प्राप्त कर सकें."

रेड्डी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की है और अभी भी बाकी सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि आरोपी द्वारा बताए गए नामों की भी जांच की जा रही है और मोबाइल फोन का विश्लेषण भी किया जा रहा है. घटनास्थल से मिले कागजात और बाइक का वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है.

एसएसपी ने कहा कि अभियुक्त के बयानों की सत्यता की पुष्टि करना महत्वपूर्ण है ताकि निर्दोष लोगों को फंसाया न जाए. सभी खुलासों का क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा रहा है.

जैतन सहनी की हत्या के मामले में कई आरोपी अभी भी फरार हैं. उन्हें अज्ञात अपराधियों ने सोमवार रात को हत्या कर दी थी. मंगलवार सुबह उनका शव दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित उनके घर से बरामद किया गया था. पुलिस ने बुधवार को काजिम अंसारी को गिरफ्तार किया था.

 

ये भी पढ़ें :   मुहर्रम भारत में सौहार्द का प्रतीक , पाकिस्तान में सांप्रदायिक तनाव का केंद्र
ये भी पढ़ें :   उस्ताद गुलाम अली: सारंगी की आवाज़ में मुगल इतिहास की गूंज