जींदः मस्जिद परिसर में हिंदुओं संग मुसलमान भाईयों ने मनाई होली

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-03-2023
जींदः मस्जिद परिसर में हिंदुओं संग मुसलमान भाईयों ने मनाई होली
जींदः मस्जिद परिसर में हिंदुओं संग मुसलमान भाईयों ने मनाई होली

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

भारत के संदर्भ में विरोधियों के आख्यान जो भी हों, लेकिन अपने वतन की गंगा-जमुनी तहजीब इन नकार आख्यानों को जब-तब करारा जवाब देती रहती है. देश में सभी जन धर्म-जाति के बंधनों से ऊपर उठकर सभी त्योहार आपस में मिलकर मनाते हैं और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखते हैं. ऐसी ही एक मिसाल जींद में देखने को मिली, जब मस्जिद परिसर में मुसलमान भाईयों ने हिंदू भाईयों के साथ फूलों की होली खेली.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167843990401_Jind_Muslim_brothers_celebrated_Holi_with_Hindus_in_the_mosque_3.jpg

यह आयोजन जींद की लाल किले वाली मस्जिद के अंदर किया गया था. मस्जिद की इंतजामिया कमेटी, सदभावना संगम मंच और किसान संगठन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इस क्षेत्र में सभी लोग आपस में मिल-जुलकर रहते हैं और एक-दूसरे से अपना हर्ष और शोक साझा करते हैं. ईद हो या दीवाली, सभी मिलकर मनाते हैं. इस होली पर भी सांप्रदायिक सद्भाव को नजारा देखने को मिला.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167843988101_Jind_Muslim_brothers_celebrated_Holi_with_Hindus_in_the_mosque_2.jpg

 

मुस्लिम भाईयों ने प्रेमपूर्वक मस्जिद में हिंदू भाईयों को आमंत्रित किया, जहां पहले ही फूलों की पंखुड़ियों की व्यवस्था की गई थी. सभी ने मिलकर एक-दूसरे पर फूलों की बारिश करके ईद-ए-गुलाबी का आनंद लिया. समाज के लोगों ने कहा कि वे सभी मिलकर धार्मिक भेदभाव दूर करेंगे. भविष्य में एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सद्भाव बनाए रखने पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति उन्हें तोड़ने का काम करेगी, लेकिन वे जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने संकल्प लिया कि वे हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करने के लिए हर साल इस तरह के कार्यक्रम मनाएंगे.

 

 

 

ये भी पढ़ें