झारखंड: बोकारो में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 22-01-2025
Jharkhand: Two Naxalites killed in encounter with security forces in Bokaro
Jharkhand: Two Naxalites killed in encounter with security forces in Bokaro

 

बोकारो
 
झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. नक्सलियों के शवों के पास से एक एके-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं. 
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर झारखंड पुलिस और सुरक्षाबलों ने बोकारो जिले में तेजनारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में संयुक्त अभियान चलाया.
 
अभियान के दौरान बुधवार तड़के नक्सलियों ने जब खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की. दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई. इसके बाद मुठभेड़ स्थल से एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. सुरक्षाबलों ने मौके से एके-47 राइफल, दो इंसास राइफल समेत कई हथियार बरामद किए हैं. हालांकि, कुछ नक्सली घने जंगलों को फायदा उठाकर मौके से भाग गए.
 
शुरुआती जांच में मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमांडर शांति और मनोज के रूप में हुई है. फिलहाल, घटनास्थल पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.