झारखंड : साहिबगंज में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, जान-माल का नुकसान नहीं

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-10-2024
Jharkhand: Explosion on railway track in Sahibganj, no loss of life or property
Jharkhand: Explosion on railway track in Sahibganj, no loss of life or property

 

साहिबगंज. झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र स्थित रांगा घुट्टु गांव के पास ललमटिया से फरक्का की ओर जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन पर बीते मंगलवार की रात लगभग 12 बजे उपद्रवियों ने विस्फोटक का इस्तेमाल कर एक बड़ा धमाका किया.  

इस घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया है और ट्रैक के अवशेष लगभग 40 मीटर दूर गिर गए हैं. घटना पोल संख्या 40/1 के निकट हुई, जिसके चलते रात के समय आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों ने भी इस धमाके की तेज आवाज सुनी.

हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर स्थित पोल संख्या 42/02 पर कोयला लोडेड रेलगाड़ी खड़ी थी, जो ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का की ओर जा रही थी. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी.

साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जैसा कि आप सभी को ज्ञात है, एनटीपीसी की विशेष रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचाया गया है. यहां रेलवे ट्रैक टूट गया है. हम इसकी जांच कर रहे हैं, और संबंधित टीम भी आ रही है. हम यह देख रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई और इसके पीछे के कारण क्या हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जांच के बाद ही हम सही जानकारी दे पाएंगे कि इसमें किस विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया था. हमारी टीम सभी पहलुओं की समीक्षा करेगी और हम मिलकर इस मामले की जांच करेंगे. यदि कोई दोषी पाया गया, तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें :   इस्लाम से प्रभावित थे महात्मा गांधी
ये भी पढ़ें :   Gandhi Jayanti: साबरमती आश्रम का गांधी स्मारक संग्रहालय, देखा है आपने ?
ये भी पढ़ें :   फिलिस्तीन मुद्दे पर महात्मा गांधी का दृष्टिकोण: अहिंसा और नैतिकता के पक्षधर 
ये भी पढ़ें :   गयाधाम के पितृपक्ष मेले में मोहम्मद मोइनुद्दीन के फूलों से सजते हैं विष्णुपद मंदिर और मंगलागौरी