झारखंड: नक्सलियों के बिछाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान शहीद, अन्य घायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-04-2025
Jharkhand: CRPF jawan martyred, others injured in IED blast planted by Naxalites
Jharkhand: CRPF jawan martyred, others injured in IED blast planted by Naxalites

 

जराईकेला (चाईबासा)

झारखंड के चाईबासा जिले के जराईकेला क्षेत्र में शनिवार को हुए एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. यह विस्फोट नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुआ.

रांची के डीआईजी-सह-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) चंदन कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "झारखंड जगुआर यूनिट का एक जवान आईईडी विस्फोट में शहीद हो गया है, जबकि सीआरपीएफ का एक अन्य जवान घायल है, जिसका इलाज रांची में चल रहा है."

पुलिस के अनुसार, यह घटना चाईबासा जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रहे थे. अचानक हुए विस्फोट में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया. इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत स्थिर बताई जा रही है.

चाईबासा पुलिस ने एक बयान में कहा, "जराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में दो जवान घायल हो गए. उन्हें तत्काल रांची लाया गया, जहां एक जवान ने दम तोड़ दिया और दूसरे का इलाज जारी है."

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. अधिकारी इसे नक्सलियों की बौखलाहट का नतीजा बता रहे हैं, जो सुरक्षा बलों के लगातार दबाव में हैं..