रांची
झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को होली जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद कई वाहनों में आग लगा दी गई. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, और इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कैसे भड़की हिंसा?
घटना उस समय हुई जब घोड़थंबा चौक के पास एक विशेष गली से होली जुलूस गुजर रहा था. इसी दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया. इस दौरान अराजकता करीब एक घंटे तक बनी रही.
जैसे ही हंगामे की सूचना जिला प्रशासन को मिली, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को तितर-बितर कर हालात संभाले.
अधिकारियों का बयान
गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल ने कहा, "घोरथंबा ओपी क्षेत्र में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई. हालांकि, इसमें कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.
हम आरोपियों की पहचान कर रहे हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है."
वहीं, उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी ने कहा कि कुछ "असामाजिक तत्वों" ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी, लेकिन प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया.
उन्होंने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं। हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा."
इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई
स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.फिलहाल, जांच जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.