जम्मू-कश्मीर : आरक्षण नीति के खिलाफ सांसद आगा रूहुल्लाह व व‍िधायक वहीद पारा ने सीएम आवास के समक्ष किया प्रदर्शन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-12-2024
Jammu and Kashmir: MP Aga Ruhullah and MLA Waheed Para protest in front of CM's residence against reservation policy
Jammu and Kashmir: MP Aga Ruhullah and MLA Waheed Para protest in front of CM's residence against reservation policy

 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में मौजूदा आरक्षण नीति के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और लोकसभा सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सरकारी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. पीडीपी नेता वहीद उर रहमान पारा और इल्तिजा मुफ्ती समेत अन्य लोग भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

एनसी सांसद ने जम्मू-कश्मीर के लिए तर्कसंगत आरक्षण नीति की मांग करते हुए बर्न हॉल स्कूल से विरोध मार्च शुरू किया और मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचे. शेख खुर्शीद और वहीद उर रहमान पारा समेत विधायक भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. पीडीपी नेता और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी मौके पर पहुंचीं.

इससे पहले दिन में मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि अगर अधिकारियों ने इजाजत दी तो वह भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने रविवार को लोगों से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आवास के बाहर शांतिपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया था.

जम्मू-कश्मीर में आरक्षण नीति को रद्द करने की मांग तेज होती जा रही है. छात्र संघ, कई नेता और राजनीतिक दल इस विरोध प्रदर्शन को समर्थन दे रहे हैं.

इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों से पहले उपराज्यपाल के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा प्रस्तुत नीति में आरक्षित श्रेणियों के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया था.