जम्मू-कश्मीर चुनाव : किश्तवाड़ जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग, श्रीनगर में सबसे कम

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-10-2024
Jammu and Kashmir elections: Kishtwar district has the highest voting, Srinagar has the lowest
Jammu and Kashmir elections: Kishtwar district has the highest voting, Srinagar has the lowest

 

नई दिल्ली. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीनों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. सभी चरणों को मिलाकर देखा जाए तो किश्तवाड़ जिले में सबसे ज्यादा 80.20 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, श्रीनगर में सबसे कम 30.08 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा 50 प्रतिशत से कम मतदान वाला दूसरा जिला पुलवामा रहा, जहां 46.99 फीसदी वोट पड़े.

भारतीय निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में से 10 में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. उधमपुर जिले में 76.09 प्रतिशत, सांबा में 75.88 प्रतिशत, रियासी में 74.68 प्रतिशत, पुंछ में 74.37 प्रतिशत, कठुआ में 73.34 प्रतिशत, जम्मू में 71.40 प्रतिशत, डोडा में 71.32 प्रतिशत, राजौरी में 71.13 प्रतिशत और रामबन जिले में 70.57 प्रतिशत वोटिंग हुई.

वहीं, बांदीपोर जिले में 67.68 फीसदी, कुपवाड़ा में 66.79 फीसदी, बडगाम में 63.28 फीसदी, कुलगाम में 63.14 फीसदी, गांदेरबल में 62.83 फीसदी, बारामूला में 61.03 फीसदी, अनंतनाग में 57.90 फीसदी और शोपियां जिले में 57.01 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.

विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाए तो तीनों चरणों को मिलाकर पांच ऐसी सीटें रही, जहां 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. पहले चरण में इंदरवाल में 82.16 प्रतिशत और पद्देर-नागसेनी में 80.67 प्रतिशत मतदान हुआ. दूसरे चरण में श्री माता वैष्णो देवी सीट पर 80.45 प्रतिशत वोट डाले गये. तीसरे चरण में मार्ह (एससी) विधानसभा सीट पर 81.47 फीसदी और छम्ब सीट पर 80.34 फीसदी मतदान हुआ.

चुनाव आयोग के अनुसार, 18 सितंबर को 24 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ. दूसरे चरण में 25 सितंबर को 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चरण में 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को 69.65 फीसदी मतदान हुआ. इसमें 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. 

 

ये भी पढ़ें :   इस्लाम से प्रभावित थे महात्मा गांधी
ये भी पढ़ें :   Gandhi Jayanti: साबरमती आश्रम का गांधी स्मारक संग्रहालय, देखा है आपने ?
ये भी पढ़ें :   फिलिस्तीन मुद्दे पर महात्मा गांधी का दृष्टिकोण: अहिंसा और नैतिकता के पक्षधर 
ये भी पढ़ें :   गयाधाम के पितृपक्ष मेले में मोहम्मद मोइनुद्दीन के फूलों से सजते हैं विष्णुपद मंदिर और मंगलागौरी