जम्मू-कश्मीर : डॉ. नुसरत उल निसा ने पुंछ में जन औषधि परियोजना के बताए फायदे, लोगों ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-12-2024
Jammu and Kashmir: Dr. Nusrat Ul Nisa told the benefits of Jan Aushadhi Project in Poonch, people thanked the Prime Minister
Jammu and Kashmir: Dr. Nusrat Ul Nisa told the benefits of Jan Aushadhi Project in Poonch, people thanked the Prime Minister

 

पुंछ. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना लोगों को महंगी दवाओं की मार से निजात दिलाने के लिए शुरू की गई थी. योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के पुंछ के जिला अस्पताल परिसर में ही जन औषधि केंद्र खुला है. इससे लोगों को सस्ती जेनरिक दवाएं खरीदने के लिए अस्पताल से बाहर भी नहीं जाना पड़ता है.

ब्रांडेड दवाओं की तुलना में जन औषधि केंद्र में मिलने वाली जेनरिक दवाएं बहुत सस्ती होती हैं. पुंछ के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवा खरीदने वाले लोगों का कहना है कि जो दवा बाजार में 100रुपये में मिलती है, वह यहां सिर्फ 20रुपये में उपलब्ध है.

अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नुसरत उल निसा ने बताया कि जन औषधि केंद्र से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. सभी डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे रोगियों को इस केंद्र में उपलब्ध दवाओं के सॉल्ट ही लिखें.

उन्होंने आईएएनएस से कहा, "यहां पास में ही जन औषधि केंद्र खुला है, जहां दवाइयां सबसे सस्ती मिलती हैं. जैसे अगर बाहर किसी दवाई का स्ट्रिप 100रुपये का होता है, तो यहां वह सिर्फ 20रुपये या इससे भी कम मिल सकता है. हम लोगों को यह जानकारी भी दे रहे हैं कि पहले दवाइयां अस्पताल की फार्मेसी से लें. अगर वहां वह दवाई उपलब्ध नहीं है, तो जन औषधि केंद्र से प्राप्त करें. यहां सस्ती दवाइयां मिलती हैं. हमारे डॉक्टरों को भी यह सलाह दी गई है कि वे दवाइयों के नाम (सॉल्ट) लिखें और हर मरीज को यह सलाह दें कि वे पहले जन औषधि केंद्र में जाएं और वहीं से दवाइयां लें. यदि वहां दवाई उपलब्ध नहीं हो, तो फिर वे कहीं और से प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन अधिकतर दवाइयां हमारे अस्पताल और जन औषधि केंद्र में उपलब्ध रहती हैं."

एक लाभार्थी ने बताया, "मोदी सरकार ने जो दुकान खोली है, उसमें आम जनता को बड़ा फायदा हो रहा है. जो दवाइयां बाजार में 100-150रुपये में मिल रही थीं, वो यहां सिर्फ 20-22रुपये में मिल रही हैं, जिससे गरीब जनता को बहुत राहत मिल रही है. इसके अलावा, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का भी लाभ मिल रहा है, जिससे सभी को फायदा हो रहा है. इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं."

शहजाद नाम के लाभार्थी ने बताया, "हम केंद्र की भाजपा सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. यहां अस्पताल के अंदर औषधि केंद्र खुलने से हम सबको बहुत फायदा होता है. जो गैस की दवा बाहर के मेडिकल स्टोर पर 120 रुपये की मिलती है, वह यहां पर 22 रुपये की मिलती है. यह दुकान खुलने से इलाके के गरीब लोगों को बहुत फायदा हुआ है. हमारे इलाके में काफी गरीब लोग रहते हैं. इस औषधि केंद्र की वजह से लोगों को काफी तादाद में फायदा पहुंचा है."