जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-09-2024
Jammu and Kashmir assembly elections: 58.19 percent polling till 5 pm in first phase
Jammu and Kashmir assembly elections: 58.19 percent polling till 5 pm in first phase

 

श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर में बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, किश्तवाड़ में सबसे अधिक 77.23 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद डोडा में 69.33 प्रतिशत, रामबन (67.71 प्रतिशत), कुलगाम (59.62 प्रतिशत), शोपियां (53.64 प्रतिशत) और अनंतनाग (54.17 प्रतिशत) का स्थान रहा. पुलवामा में सबसे कम 43.87 प्रतिशत मतदान हुआ.

पहले चरण में जम्मू और कश्मीर की चौबीस विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इनमें कश्मीर क्षेत्र की 16 और जम्मू क्षेत्र की आठ सीटें शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर में दूसरे और तीसरे चरण के लिए मतदान क्रमशरू 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

जम्मू-कश्मीर में कई राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. नेशनल कांग्रेस और कांग्रेस ने गठबंधन किया है, हालांकि कुछ सीटों पर उनके बीच दोस्ताना मुकाबला भी है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला चुनाव है. नेताओं ने अपने पार्टी उम्मीदवारों की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए जोरदार प्रचार किया है.

इंजीनियर राशिद के नाम से मशहूर शेख अब्दुल राशिद को दिल्ली की एक अदालत से अंतरिम जमानत मिलने से चुनाव में एक और आयाम जुड़ गया है, क्योंकि उनकी अवामी इत्तेहाद पार्टी भी चुनाव लड़ रही है. राशिद ने निर्दलीय के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और बारामुल्ला सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हराया था. राशिद के जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा है. 

 

ये भी पढ़ें :   शिक्षा और सशक्तिकरण: मुस्लिम महिलाएँ बदल रहीं हैं भारत का भविष्य
ये भी पढ़ें :   मुस्लिम कारीगर कर रहे हैं इस ऐतिहासिक हिंदू मंदिर का जीर्णोद्धार
ये भी पढ़ें :   एक्सक्लूजिव: नसीरुद्दीन शाह बोले, थिएटर में और भी बहुत कुछ है जिसे मैं एक्सप्लोर करना चाहता हूं
ये भी पढ़ें :   आईएनए के डॉ. कासलीवाल ने सुभाष चंद्र बोस के लिए बनाई थी गुरिल्ला युद्ध की रणनीति
ये भी पढ़ें :   दुनिया के 5 सबसे बड़े मदरसे: जहां कुरान, हदीस और आधुनिक शिक्षा का संगम