इजरायल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के समर्थन में भारत के फैसले का जमात ए इस्लामी हिन्द ने किया स्वागत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 14-11-2023
Jamaat-e-Islami Hind welcomed India's decision in support of the UN resolution against Israel.
Jamaat-e-Islami Hind welcomed India's decision in support of the UN resolution against Israel.

 

 नई दिल्ली
 
भारत सरकार की तरफ से फिलिस्तीन में इजरायली बस्तियों की स्थानांतरगमन के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने के फैसले का हम स्वागत करते हैं, यह सही दिशा में उठाया गया एक कदम है. पूर्वी येरुशलम और कब्जे वाले सीरियाई गोलान सहित कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजरायली स्थानांतरगमन गतिविधियों की निंदा करने के लिए 145 देशों के साथ भारत ने मतदान करके बहुत अच्छा संदेश दिया हैं.
 
उक्त बातें जमात ए इस्लामी हिन्द के अमीर सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने मीडिया के नाम जारी बयान में कही हैं.उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि भारत हमेशा फिलिस्तीनी मुद्दे का समर्थक रहा है और उसने इजरायलियों द्वारा उनकी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ फिलिस्तीनियों के वैध संघर्ष का समर्थन किया.
 
उन्होंने आगे कहा कि आजादी, अवैध कब्जे और रंगभेद के खात्मे के लिए फिलिस्तीनियों का संघर्ष भारत के मूल सिद्धांतों के अनुरूप है. हमें उनका पूरा समर्थन करना चाहिए. हम भारत सरकार से क्षेत्र में शांति स्थापित करने और अवैध कब्जे को समाप्त करने में प्रभावी और नेतृत्वकारी भूमिका निभाने की अपील करते हैं.
 
मालूम हो कि एक महिने से ज्यादा दिनों से जारी इजरायल की तरफ से बमबारी में अब तक ग्यारह हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है जबकि हजारों लोग जख्मी है.