जयपुर: रजी कुरैशी ने कहा ताजिया को कहा अपशब्द, बवाल, लाठी चार्ज, गिरफ्तार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 20-07-2024
Jaipur: Raji Qureshi called Tajia abusive, uproar, lathi charge, arrested
Jaipur: Raji Qureshi called Tajia abusive, uproar, lathi charge, arrested

 

जयपुर. जयपुर में एक युवक द्वारा ताजिए के संबंध में विवादास्पद टिप्पणी करने पर मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया. वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग युवक के घर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कुछ लोगों ने युवक के पिता के होटल पर तोड़फोड़ भी की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

गौरतलब है कि विवादास्पद टिप्पणी करने वाला युवक रजी कुरैशी, जयपुर की जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर शब्बीर कुरैशी का बेटा है. रजी कुरैशी ने पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकलने वाले ताजिए को बहुत बड़ा गुनाह बताया और उसकी तुलना आपत्तिजनक शब्द से कर दी. उसने यह भी कहा कि इस्लाम में ताजिए का कोई जिक्र नहीं है और यह धर्म को खराब कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

रजी कुरैशी के पिता शब्बीर कुरैशी ने भी अपना वीडियो जारी कर बेटे की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि उन्होंने 10 साल पहले ही आरोपी बेटे से संबंध तोड़ लिए थे और वह मंदबुद्धि है. शब्बीर कुरैशी ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी की जाए.

एसीपी कोतवाली अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने लोगों से अपील की कि झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें.