Thu Mar 13 2025 10:46:41 PM
  • Follow us on
  • Subcribe

जयपुरः आमेर महल के वॉच टावर पर बिजली गिरी, 35 से ज्यादा चपेट में आए, 3 की मौत

Story by  अशफाक कायमखानी | Published by  [email protected] | Date 12-07-2021
 जयपुरः आमेर महल के वॉच टावर पर बिजली गिरी, 35 से ज्यादा चपेट में आए, 3 की मौत
जयपुरः आमेर महल के वॉच टावर पर बिजली गिरी, 35 से ज्यादा चपेट में आए, 3 की मौत

 

अशफाक कामखयानी / जयपुर
 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में तेज बारिश के बीच आमेर महल में बने वॉच टावर पर बिजली गिर गई. यहां घूम रहे 35 से ज्यादा टूरिस्ट इसकी चपेट में आ गए. कई लोग दीवार से नीचे झाड़ियों में गिरे.
ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
 
मामले की खबर लगते ही पुलिस और एसडीआरएफ का दस्ता रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गया. अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है. हालांकि, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. उधर, पुलिस ने एक वीडियो जारी कर घायलों एवं मृतकों की पहचान की अपील की है.
 
रविवार को मौसम में आए बदलाव का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आमेर की पहाड़ियों पर पहुंचे थे. यहां फोटोग्राफी और सेल्फी का सिलसिला चल रहा था. अचानक बिजली गिर गई. इससे यहां खड़े लोग झुलस गए. अचेत हो गए. इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
 
यहां रेस्क्यू में लगे स्थानीय लोग तीन की मौत की बात कर रहे हैं. मौके पर रेस्क्यू टीम तेजी से लोगों को नीचे उतारने के कोशिश में लगी है. वहीं, जिन्हें नीचे लाया जा चुका है, उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. कुछ को होश भी आ गया है, लेकिन कई अभी भी अचेत हैं.
 
 

पहाड़ियों के बीच गिरे कई लोग

 

रेस्क्यू के दौरान यह बात भी सामने आई है कि जिस समय बिजली गिरी, उसके झटके से वॉच टावर से कई लोग पहाड़ियों के बीच झाड़ियों में भी गिर गए. उनके बचने की उम्मीद बेहद कम बताई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन में भी वहां तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है. रात में यह काम बेहद कठिनाई भरा रहा.
 
 

घायलों को भर्ती कराया ट्रोमा सेंटर में

 

अब तक 35 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. इन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर लाया गया है. घायलों की सूची सामने आ गई ह. सूची के अनुसार,अमन पुत्र उमरदराज, रहयान पुत्र सलीम, अब्दुल पुत्र रहीम, सोयल पुत्र मुन्ना भाई, फैज पुत्र अलीम, शरीफ पुत्र नाजिर हुसैन, इरजाद अली पुत्र हरलाद अली, समीर पुत्र यासीन, इस्ताह अली पुत्र इशाद अली, मोहम्मद शाहिद खान पुत्र मोहम्मद यूसुफ, साहिल पुत्र सलीम, सोयल, आरिफ, शाहदाब पुत्र यूनुस, सीनू पुत्र शाकिर, निर्मल महावर पुत्र सीताराम, आरिफ पुत्र कुतुबुद्दीन, विश्वजीत, शिवानी शर्मा पुत्री गुरुबचन लाल शर्मा, अमित शर्मा पुत्र गुरुबचन लाल, अमन हादसे में प्रभावित हुए हैं.