आवाज-द वॉयस/ नई दिल्ली-बहराइच
गंगा-जमुनी तहजीब का एक वाकया उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सामने आया है. यहां के एक मुस्लिम युवक के विवाह निमंत्रण पत्र पर भगवान गणेश का आह्वान किया गया है.यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस अनोखे कार्ड की तारीफ कर रहे हैं.
युवक का नाम समीर अहमद है और वह बहराइच शहर के रहने वाले हैं. उनकी 29 फरवरी को शादी है. हालांकि इस कार्ड में दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों के नाम इस्लामिक हैं, लेकिन उन्होंने अपनी शादी का कार्ड छपवाया है, जिसमें भगवान गणेश की तस्वीर लगी हुई है. कार्ड में लिखा है, ‘श्री गणेशाय नमः ’
यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. लोग समीर अहमद की इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक मान रहे हैं.
सफीपुर गांव निवासी दूल्हे के पिता अजहुल कमर का कहना है कि उनके बेटे समीर अहमद की शादी जरवल रोड निवासी जुमेराती की बेटी सानिया खातून से तय हुई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने उर्दू में भी कार्ड छपवाए हैं. लेकिन उनके मेल-जोल में काफी हिंदू भाई भी हैं और वो उर्दू नहीं जानते हैं. इसलिए उन्होंने हिंदू भाइयों के लिए हिंदुआनी तरीके के कार्ड छपवाए हैं. हिंदू भाईयों के लिए दावते-वलीमा भी एक दिन पहले ही रखी गई है.
यह पहली बार नहीं है जब किसी मुस्लिम परिवार ने अपने विवाह निमंत्रण पत्र में भगवान गणेश की तस्वीर लगाई हो. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
यह घटना साबित करती है कि भारत में सभी धर्मों के लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं और एक दूसरे के साथ मिल-जुलकर रहते हैं.
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर ने भोपाल में दुनिया का पहला दिव्यांग महिला क्रिकेट टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा
ये भी पढ़ें : अल्जीरिया के टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल मिट्टी के बर्तन
ये भी पढ़ें : ’मैं हवा हूं, कहां वतन मेरा’ के गायक हुसैन बंधु के बारे में जानें दिलचस्प बातें
ये भी पढ़ें : शहनाई और काशी उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ाँ के लिए ‘ जन्नत ’ के समान थे
ये भी पढ़ें : बिहार के जलाल उद्दीन अंसारी ने ‘ टूटी साइकिल’ से तय की एशियाई साइकिलिंग चैंपियनशिप यात्रा