Inspector dies during Holi duty in Indore, Chief Minister Mohan Yadav expresses grief
इंदौर
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में होली की ड्यूटी के दौरान निरीक्षक संजय पाठक की तबीयत बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पाठक के निधन पर शोक जताया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ निरीक्षक संजय पाठक की होली पर बेटमा में ड्यूटी लगाई गई थी. वह अपने कार्य पर तैनात थे तभी उन्हें सीने में दर्द हुआ और उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. पाठक को हार्ट अटैक आया था और इसी के चलते उनकी मृत्यु हुई है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निरीक्षक पाठक के निधन पर शोक जताते हुए कहा, "इंदौर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बेटमा में ड्यूटी पर तैनात कर्तव्यनिष्ठ मध्य प्रदेश पुलिस निरीक्षक संजय पाठक की हृदयाघात से असामयिक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है. मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. कर्तव्य निर्वहन करते हुए जनसेवा के प्रति आपका समर्पण सदैव याद किया जाएगा. शोक की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है."
उन्होंने आगे कहा कि परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें. दरअसल, शुक्रवार को होली और रमजान माह के जुमे की नमाज थी, इसके चलते राज्य के सभी हिस्सों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती थी और इसलिए विभिन्न कार्यालयों में तैनात अफसरों को भी ड्यूटी पर लगाया गया था. राज्य में सुरक्षा के इंतजाम के चलते पर्व शांति से सम्पन्न हो गया. पुलिस बल ने पूरे समय गश्त की और सामाजिक तत्व पर नजर रखी जिसके चलते किसी भी तरह के विवाद की स्थिति नहीं बनी.