इंदौर. यहां के खजराना थाने में ढोल-ढमाके के साथ पहुंची एक मुस्लिम महिला को देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए. फिर जो हुआ, उसे सब देखते रहे गए. महिला का कारनामा सुनकर हर कोई सोचने को मजबूर हो गया.
एबीपी की रिपोर्ट के अुनसार, इंदौर पुलिस ने महिला की चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली थी. इस बात से खुश महिला अनूठे अंदाज में पुलिस का शुक्रिया अदा करने पहुंची थी, लेकिन जब तक पुलिस अधिकारियों को मामला समझ नहीं आया, वे असमंजस में रहे.
इंदौर में कड़ाके की ठंड के बीच परवीन बी नामक महिला ढोल-नगाड़े के साथ थाने पहुंची. महिला के हाथों में फूलों की माला थी और वह धीरे-धीरे थाने के अंदर प्रवेश कर गई. इसके बाद उसने थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव के कक्ष में पहुंचकर उन्हें फूलमाला पहना दी.
इस दौरान महिला के आंसू भी टपक गए. महिला परवीन बी ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने बेटे की जीद पूरी करने के लिए सीडी डीलक्स टू व्हीलर बाइक दिलाई थी.
इसके लिए उनके परिवार ने काफी संघर्ष किया था, लेकिन 10 अक्टूबर 2024 को यह सीडी डीलक्स बाइक चोरी हो गई, जिसकी रिपोर्ट खजराना थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस अधिकारियों ने मेरे बेटे की बाइक को ढूंढ निकाला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा करने की सोची.
इसके लिए उनके परिवार ने काफी संघर्ष किया था, लेकिन 10 अक्टूबर 2024 को यह सीडी डीलक्स बाइक चोरी हो गई, जिसकी रिपोर्ट खजराना थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस अधिकारियों ने मेरे बेटे की बाइक को ढूंढ निकाला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा करने की सोची.
महिला ने कहा कि आमतौर पर मोटरसाइकिल चोरी जाने के बाद वापस नहीं मिलती है. उनकी बाइक पुलिस की मदद से वापस मिल गई. जब पुलिस पर लोग चोरी का माल नहीं मिलने पर तोहमत लगते हैं तो माल मिलने पर शुक्रिया अदा करना भी जरूरी हो जाता है.
खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने बताया कि राजीव नगर में रहने वाले इमरान ने वाहन चोरी की शिकायत की थी. सीहोर की एक वाहन चोर गैंग को खजराना पुलिस ने पकड़ा है, जिसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है.
यह चोरी की बाइक इमरान की थी. न्यायालय की प्रक्रिया पूर्ण कर बाइक फरियादी को सुपुर्द कर दी गई है. इस दौरान इमरान के परिवार वालों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया.