नई दिल्ली. भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण स्क्वाड्रन का जहाज शार्दुल रविवार, 13 अक्टूबर को अपनी लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती के हिस्से के रूप में दुबई के पोर्ट मीना राशिद पहुंचा. यह यात्रा भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच समुद्री सहयोग बढ़ाने और आपसी समझ को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
बुधवार, 16 अक्टूबर तक अपने बंदरगाह कॉल के दौरान, शार्दुल बंदरगाह पर बातचीत और संयुक्त अभ्यास जैसी गतिविधियों के माध्यम से समुद्री सुरक्षा और अंतर-संचालन को बढ़ाने के लिए निर्धारित है.
रविवार को एक्स पर बात करते हुए, भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने लिखा, ‘‘दुबई में जहाज की यात्रा के दौरान वाणिज्य दूतावास के अधिकारी और परिवार के सदस्य आईएनएस शार्दुल के चालक दल के साथ इसके डेक पर योग सत्र में शामिल हुए.’’
बुधवार, 9 अक्टूबर को भारतीय नौसेना के जहाज तीर और शार्दुल ने भारतीय तटरक्षक जहाज वीरा के साथ मस्कट, ओमान की यात्रा पूरी की.
ये भी पढ़ें : सर सैयद अहमद खान: वहाबियों के समर्थन में क्यों आए?
ये भी पढ़ें : फिरदौसा बशीर: सुलेख के ज़रिए कश्मीर की प्रतिभाओं को मंच देने वाली कलाकार
ये भी पढ़ें : रतन टाटा की विरासत: वाराणसी का मदरसा बना शिक्षा सुधार का प्रतीक
ये भी पढ़ें : सुभाष घई की नजर में बॉलीवुड के पांच प्रकार के अभिनेता, दिलीप कुमार सर्वश्रेष्ठ
ये भी पढ़ें : बिहार के गोपालगंज के गौरव बाबा सिद्दीकी का मुंबई तक का सफर कैसा रहा ?