आतंकवाद के मुद्दे को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही भारत सरकार : विक्रम रंधावा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-03-2025
Indian government is working on zero tolerance policy on the issue of terrorism: Vikram Randhawa
Indian government is working on zero tolerance policy on the issue of terrorism: Vikram Randhawa

 

जम्मू. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ से जुड़े मामले में की गई कार्रवाई को लेकर भाजपा विधायक विक्रम रंधावा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी अच्छे से अपना काम कर रही है.

भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "राष्ट्रीय जांच एजेंसी के काम करने के तरीके में पूरी तरह से पारदर्शिता रहती है. भारत सरकार आतंकवाद के मुद्दे को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और इसके लिए कोई समझौता नहीं किया जाता है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी सभी इनपुट मिलने के बाद कार्रवाई करती है. मुझे लगता है कि एनआईए अपना बेहतरीन काम कर रही है, जानकारी के आधार पर ही उन्होंने आज यह कार्रवाई की है."

विक्रम रंधावा ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान आतंकवाद का जननी मुल्क है और यह बात जगजाहिर हो गई है. भारत ने आतंकवाद को झेला है, खासकर जम्मू-कश्मीर में. हम अपने मासूम बच्चों को खो चुके हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है. मुझे लगता है कि आतंकवाद के साथ-साथ पाकिस्तान का खात्मा होना भी जरूरी है."

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के भटिंडी में घुसपैठ से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार सुबह, जम्मू में 10 स्थानों पर छापेमारी की गई. बताया गया कि पाकिस्तान से भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ के मामले में एनआईए छापेमारी करती रही है. इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को एनआईए ने छापेमारी की थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों समेत कुल 19 स्थानों पर रेड डाली गई. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के रियासी, बड़गाम, अनंतनाग और बारामुला जिलों में छापेमारी की गई थी.

एनआईए ने 21 नवंबर 2024 को भी जम्मू के कई इलाकों में छापेमारी की थी. एनआईए की इस छापेमारी का मकसद पाकिस्तानी आतंकियों के भारत में घुसने के प्रयासों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना था.