सऊदी अरब में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान यमन के भी राजदूत होंगे

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-07-2024
 Arabia Suhail Ajaz Khan
Arabia Suhail Ajaz Khan

 

नई दिल्ली. सऊदी अरब साम्राज्य में भारत के राजदूत सुहेल एजाज खान को यमन गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है, उनका निवास रियाद में होगा.

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है 1997 बैच के आईएफएस एजाज खान के जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है. अजाज खान ने अतिरिक्त जिम्मेदारी दिए जाने पर आभार व्यक्त किया.

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘यमन को यह अतिरिक्त जिम्मेदारी-समवर्ती मान्यता मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मैं भारत-यमन संबंधों को मजबूत करने के लिए यमन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.’’

इससे पहले 8 जनवरी को तत्कालीन केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने सऊदी अरब में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान और जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने शिकायतों के समाधान में उनके प्रयासों की भी सराहना की और भारतीय समुदाय के कल्याण और भलाई के लिए काम करने की उनकी प्रतिबद्धता की मांग की.

मुरलीधरन ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘सऊदी अरब में भारत के राजदूत और जेद्दा के अधिकारियों के साथ वाणिज्य दूतावास के मामलों की समीक्षा करते हुए एक आकर्षक सत्र हुआ. शिकायतों के प्रभावी समाधान में उनके प्रयासों की सराहना की. भारतीय समुदाय के कल्याण और भलाई के लिए काम करने की उनकी निरंतर प्रतिबद्धता की मांग की.’’

एक प्रमुख घटनाक्रम में, तत्कालीन राज्य मंत्री मुरलीधरन ने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ जेद्दा में सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फवजान अल-रबिया के साथ द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर किए.

भारत से हज 2024 के लिए कुल 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा तय किया गया है, जिसमें 1,40,020 सीटें भारतीय हज समिति के माध्यम से तीर्थयात्रियों के लिए आरक्षित हैं, जिससे 2024 में हज यात्रा करने का इरादा रखने वाले आम पहली बार तीर्थयात्रियों को बहुत लाभ होगा, जबकि 35,005 तीर्थयात्रियों को हज समूह ऑपरेटरों के माध्यम से आगे बढ़ने की अनुमति होगी.

 

ये भी पढ़ें :   बस चालक शेख़ शहाबुद्दीन ने सूझबूझ से बचाई 100 से अधिक यात्रियों की जान
ये भी पढ़ें :   मिशन 2036 ओलंपिकः सानिया मिर्जा, एमसी मैरी कॉम ने लविश चौधरी की महत्वाकांक्षी परियोजना को दिया समर्थन
ये भी पढ़ें :   अरबी भाषा के विद्वान की नजर में कांवड़ यात्रा भारतीय धार्मिक विविधता और सामंजस्य का प्रतीक
ये भी पढ़ें :   कारगिल विजय दिवस 2024: भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक