भारत आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकेगा: अमित शाह

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 23-04-2025
India will not bow down to terrorism: Amit Shah
India will not bow down to terrorism: Amit Shah

 

श्रीनगर

— केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि भारत आतंकवाद के सामने कभी घुटने नहीं टेकेगा और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा.

आतंकी हमले में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,"गहरे दुख के साथ, पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा."

इसके बाद, शाह ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के नियंत्रण कक्ष में जाकर आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की.इसके बाद उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों से मुलाकात की.

अधिकारियों के अनुसार, गृह मंत्री ने यह आश्वासन दिया कि सुरक्षा बल इस जघन्य हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.अमित शाह ने बाद में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैसरन का भी दौरा किया, जहां आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

अमित शाह ने एक अन्य पोस्ट में कहा,"हर भारतीय उस दुख को महसूस करता है, जो उन परिवारों ने सहा है जिन्होंने आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया. इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं इन परिवारों और पूरे देश को आश्वस्त करता हूं कि इन निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा."

शाह मंगलवार रात को हमले के कुछ घंटों बाद श्रीनगर पहुंचे थे, जहां पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने उन्हें स्थिति की जानकारी दी. इसके बाद गृह मंत्री ने एक सुरक्षा समीक्षा बैठक भी की, जिसमें उपराज्यपाल भी शामिल हुए.

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में स्थित बैसरन में आतंकवादियों ने मंगलवार को घातक हमला किया था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी और कई अन्य घायल हुए थे.