मुंबई. समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की है. इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासत तेज हो गई है. महायुति सरकार ने आजमी के बयान का विरोध जताया है.
दरअसल, अबू आजमी ने मीडिया से कहा है कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी. औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया. उन्होंने कहा कि औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है. यह पहली बार नहीं है जब अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की है. वह इससे पहले साल 2023 में भी वह औरंगजेब की तारीफ कर चुके हैं.
दारुल उलूम (इस्लामिक इंस्टीट्यूशन) में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने पर सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि दारुल उलूम द्वारा अच्छा कार्य किया गया है. इससे बच्चे अनुशासित होंगे और अनुचित सामग्री के संपर्क में नहीं आएंगे. जैसे कि अभद्र चित्र, फिल्में, नृत्य, या संगीत.
मथुरा में होली के दौरान मुसलमानों पर पाबंदी की मांग पर सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि होली के दौरान मुसलमान रंग बनाने का काम करता है और वर्षों से रंग-पिचकारी बेचने का काम करता रहा है. हिंदू-भाइयों की शादी में मुसलमान कारीगरों द्वारा सुहाग की सामग्री बनाई जाती है. मैं समझता हूं कि साल 2014 के बाद से मुसलमानों को हिंदुओं से अलग करने के लिए रोजाना नई स्कीम निकाली जा रही है. यह हिंदुओं-मुस्लिमों के भाईचारे के लिए ठीक नहीं है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित एक हिंदुत्ववादी संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से होली उत्सव के दौरान मुस्लिमों की भागीदारी पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है. संगठन का कहना है कि मुस्लिमों को इस त्योहार से दूर रखा जाना चाहिए. संगठन (धर्म रक्षा संघ) का कहना है कि होली सनातन के लिए प्रेम और सद्भाव का त्योहार है. उन्होंने रंग बेचने या उत्सव में मुसलमानों के शामिल होने का भी विरोध किया.