गाजा युद्ध में भी भारत अपने पुराने स्टैंड पर कायम रहे: मायावती

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-10-2023
Mayawati
Mayawati

 

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि गाजा युद्ध में भी भारत को अपने पुराने स्टैंड पर कायम रहना चाहिए. भारत अपनी आजादी के बाद से ही विश्व में शान्ति, सौहार्द, स्वतंत्रता के लिए और नस्लभेद आदि के विरुद्ध अति गंभीर व सक्रिय रहा है. नया युद्ध मानवता के लिए विनाशकारी साबित होगा.

मायावती ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि "यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने जब यह कहा कि दिस इज नॉट एन इरा ऑफ वार' अर्थात आज का युग युद्ध का नहीं है तो इसकी प्रशंसा पश्चिमी नेताओं ने खूब की. अब गाजा युद्ध को लेकर भी भारत को अपने इस स्टैंड पर ऐसी मजबूती से खड़े रहने की जरूरत है, जो सबका अनुभव हो."

उन्होंने कहा कि युद्ध दुनिया में कहीं भी हो आज के ग्लोबल वर्ल्ड में अधिकतर देशों की अर्थव्यवस्था एक-दूसरे पर काफी हद तक जुड़ी/निर्भर है. "यूक्रेन युद्ध लगातार जारी है व दुनिया इससे प्रभावित है. इसीलिए विश्व में कहीं भी नया युद्ध मानवता के लिए कितना विनाशकारी होगा, इसका अन्दाजा लगाना मुश्किल नहीं."

बसपा मुखिया ने कहा कि भारत अपनी आज़ादी के बाद से ही विश्व में शान्ति, सौहार्द, स्वतंत्रता के लिए तथा नस्लभेद आदि के विरुद्ध अति गंभीर व सक्रिय रहा है, जिसकी प्रेरणा और शक्ति उसे उसके समतामूलक एवं मानवतावादी संविधान से मिली है. दुनिया में भारत की यह पहचान बनी रहनी चाहिए.

 

ये भी पढ़ें :  खुदाई खिदमतगार फैसल खान: नवरात्र करने वाली आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं में बांट रहे हैं ‘व्रत किट’
ये भी पढ़ें :   मोहम्मद साकिब खान ने बिरज में धूम मचाए श्याम से शुरू की गायन-यात्रा