तिरुपति बालाजी मंदिर मामले में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘गलत काम करने वालों को म‍िलनी चाहिए सजा’

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-09-2024
Union Minister Pralhad Joshi
Union Minister Pralhad Joshi

 

हुबली. तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, गलत काम करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, नंदिनी घी पर प्रतिबंध के बाद, ऐसी चीजें खरीदी गईं और लड्डू तैयार किए गए. यह पिछली आंध्र प्रदेश सरकार और कांग्रेस की हिंदू विरोधी नीतियों के कारण हुआ है. उन्होंने मांग की कि इसकी व्यापक जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोग ऐसा कर रहे हैं. देश की आस्था, संस्कृति और भक्ति को खराब नहीं किया जाना चाहिए.

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, वह तो मोहब्बत की दुकान के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने राज्य में नफरत की राजनीति शुरू कर दी है. उन्होंने अपना संविधान विरोधी आचरण जारी रखा है. सिख भाइयों का अपमान किया गया है.

उन्होंने एक अन्य मामले में कहा, गणेश जुलूस में शामिल होने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री शन‍िवार को हुबली में पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यहां पर पौधरोपण किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, "एक पौधा मां के नाम-एक पेड़ मां के नाम"

पोस्ट में उन्होंने लिखा, प्रकृति को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "एक पौधा मां के नाम" और स्वच्छ भारत अभियान के तहत, आज हुबली-धारवाड़ नगर निगम द्वारा आयोजित "स्वच्छता सेवा-2024" कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.

यह हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार हम अपनी मां का सम्मान करते हैं, उसी प्रकार प्रकृति का सम्मान और संरक्षण करें और प्रधानमंत्री के इस आह्वान को पूरे देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

उन्होंने जनता से भी इस अभियान में सहभागी बनने और अपने आसपास पौधे लगाकर उनका पालन-पोषण करने व अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की. 

 

ये भी पढ़ें :   कुपवाड़ा के पहले पायलट ओवैस मंजूर का युवाओं को संदेश, ‘धैर्य रखें, लक्ष्य निर्धारित करें’
ये भी पढ़ें :   जन्मदिन विशेष : अर्से तक ज़िंदा रहेगी नूरजहाँ की आवाज़
ये भी पढ़ें :   नूरजहां का क्या था कलकत्ता से रिश्ता ?