रविवार को ताजमहल का दीदार करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है

Story by  फैजान खान | Published by  [email protected] | Date 09-10-2021
रविवार को ताजमहल का दीदार करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है
रविवार को ताजमहल का दीदार करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है

 

फैजान खान/ आगरा

अगर आप, रविवार को मुहब्बत की निशानी ताजमहल और किले का दीदार करने आगरा आ रह हैं तो कुछ अहम जानकारी अवश्य ले लें, अन्यथा बुरे फंस सकते हैं.  डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन रविवार को ताजमहल और आगरा किला का दीदार करने आ रही हैं.

उनके दौरे को लेकर रविवार सुबह ताजमहल और आगरा किला पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद ने ताज और किला बंद करने की सूचना जारी कर दी है. सूचना के मुताबिक, रविवार सुबह दो घंटे तक ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहेगा, जबकि आगरा किला को भी सुबह दो घंटे तक बंद रखा जाएगा.

डेनमार्क की प्रधानमंत्री शनिवार रात को विशेष विमान से सीधे खेरिया हवाई अड्डे पहुंचेंगी, जहां उनके भव्य स्वागत का कार्यक्रम है. रात को होटल में स्टे करेंगी. रविवार को इन दोनों स्मारकों का दीदार करेंगी. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उनके भ्रमण के दौरान दो घंटे ताजमहल और दो घंटे आगरा किला में किसी भी पर्यटक को प्रवेश नहीं मिलेगा.

वीकेंड पर होती है भीड़

ताजमहल पर वीक एंड यानी शनिवार-रविवार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. पर्यटक सुबह ताजमहल के खुलते ही दीदार करने के लिए पहुंच जाते हैं. लेकिन इस रविवार डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन ताजमहल और आगरा किला का दीदार करेंगी.

इसलिए आम पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके लिए रविवार की छुट्टी में सुबह ताज और किला दो घंटे बंद होने की जानकारी पर टूर ऑपरेटरों ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे दोपहर बाद ही ताजमहल और आगरा किला देखने पहुंचें.

टूरिज्म गिल्ड के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया कि पर्यटक अगर सुबह आगरा आ जाते हैं तो पहले फतेहपुर सीकरी, एत्माद्दौला और सिकंदरा स्मारक आदि देख सकते हैं. परेशानी से बचने के लिए वह पहले ही अपने टिकट बुक करा लें.

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद के मुताबिक, रविवार सुबह 8ः30 बजे से 10.30 बजे तक ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. आगरा किला को सुबह 9ः50 बजे से 11ः50 बजे तक बंद रखा जाएगा. डेनमार्क की प्रधानमंत्री शनिवार रात को विशेष विमान से सीधे खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेगी.