हिंदू एकजुट हों, तो गिरानी होंगी अवैध मस्जिदें: गिरिराज सिंह

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-09-2024
  Giriraj Singh
Giriraj Singh

 

प्रयागराज. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिमला मस्जिद विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. फायरब्रांड बीजेपी नेता ने वहां हिंदुओं की एकता की तारीफ की है और शिमला मॉडल को पूरे देश में लागू करने की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि अगर हम साथ रहेंगे, तो न तो मुहम्मद गोरी आएगा, न ही कोई मुगल आएगा और हमें कोई हरा नहीं सकता.

केंद्रीय मंत्री ने यह बयान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिया. गिरिराज के मुताबिक, अगर हम एकजुट होंगे, तो शिमला जैसी अवैध मस्जिदों को तोड़ना होगा और अगर हम बंटे तो उन्हें काटना होगा. गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटवारे और बंटवारे वाले बयान का भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि शिमला मस्जिद के मुद्दे को पूरे देश के लिए मॉडल बनाना होगा और हिंदुओं को भी इसी तरह एकजुटता दिखानी होगी.

बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने साफ कहा कि शिमला के मुसलमानों ने सौहार्द बनाए रखने के लिए नहीं, बल्कि हिंदुओं की एकता देखने के बाद मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने का फैसला किया. गिरिराज ने राम चरित मानस की चौपाई ‘भय बन होए न प्रीत’ का पाठ कर अपनी बात स्पष्ट की.

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के समय भारत में केवल 2800मस्जिदें थीं, लेकिन विपक्षी नेताओं के दुष्प्रचार के कारण आज इनकी संख्या लगभग तीन लाख हो गयी है. केंद्रीय मंत्री ने राहुल, अखिलेश और लालू यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और लालू यादव जैसे नेताओं ने तुष्टिकरण की राजनीति की है और देश में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दिया है. जिसके कारण देश में अवैध मस्जिदों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

पीएफआई योजनाबद्ध तरीके से अल्पसंख्यकों को अवैध रूप से बसा रहा है. गिरिराज सिंह के मुताबिक, जिस तरह से उत्तराखंड की धामी सरकार अवैध मस्जिदों और मजारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वह सराहनीय है. उन्होंने यह भी कहा है कि बंदोबस्ती कानून में बदलाव आम मुसलमानों के हित में है.

 

ये भी पढ़ें :   वक्फ संशोधन बिल से गरीब मुसलमानों को मिलेगा फायदा: सैयद शहजादी
ये भी पढ़ें :   हिन्दी दिवस पर विशेष: हिन्दी पत्रकारिता और आज का समाज
ये भी पढ़ें :   हिंदी के जानेमाने लेखक, कथाकार असग़र वजाहत
ये भी पढ़ें :   हिंदी दिवसः हिंदी साहित्य के चार स्तंभ
ये भी पढ़ें :   हिन्दी साहित्य में बिहार के मुस्लिम साहित्यकारों का योगदान