इब्राहिम सुतार आज के कबीर थेः सीएम बोम्मई

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 05-02-2022
इब्राहिम सुतार
इब्राहिम सुतार

 

बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को सभी धार्मिक सद्भाव के प्रबल समर्थक और पद्म श्री पुरस्कार विजेता इब्राहिम सुतार के निधन पर शोक व्यक्त किया.

बोम्मई ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘बिना किसी धार्मिक असमानता के समाज में धार्मिक सद्भाव के मूल्यों का प्रसार करने वाले इब्राहिम सुतार आधुनिक समय के कबीर हैं. इब्राहिम सुतार ने यह संदेश फैलाया कि मानवीय करुणा से बेहतर कोई धर्म नहीं है. सभी धर्मों का सार एक ही है.

बोम्मई ने कहा, ‘उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है. उनका निधन राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है.’

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से उनके परिवार और अनुयायियों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.

केंद्र सरकार ने सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव फैलाने की दिशा में उनके सामाजिक कार्यों को मान्यता दी और उन्हें 2018 में चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया.

इब्राहिम सुतार अपने गीतों और भजनों के माध्यम से सद्भाव फैलाने के लिए जाने जाते थे, जो न केवल कर्नाटक में बल्कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली और गोवा में भी लोकप्रिय थे.