Hopes have risen among the students sitting on dharna demanding cancellation of BPSC exam, said - positive result will come
पटना
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर 14 दिनों से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों की उम्मीदें अब जग गई है. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के राज्यपाल और मुख्य सचिव से मिलने के बाद उन्हें आशा जगी है कि कुछ पॉजिटिव परिणाम सामने आएगा.
दरअसल, रविवार को प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में मुख्य सचिव और राज्यपाल से मुलाकात की थी.
उस प्रतिनिधि मंडल के सदस्य और सीतामढ़ी के रहने वाले सौरव सुमन ने कहा, "मुलाकात का पॉजिटिव आश्वासन मिला है. जब हमलोग राज्यपाल के पास गए थे तब कार्रवाई हुई है. हमने अपनी पूरी मांगों को लेकर एक पत्र लिखा. उसके बाद राज्यपाल ने आयोग के अधिकारियों को बुलाने की बात कहीं और उनसे बैठक की बात हुई.
"वहीं मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद वहां हमने अपनी सभी बातों को रखा है. शक के आधार पर कोई बात नहीं रखी गयी है. जो पुख्ता बातें थी, वह रखी गई . उन्होंने सभी बातों को सुनने के बाद आश्वस्त किया कि आप लोगों की बात 'फेयर' है. मुख्य सचिव ने आश्वासन देते हुए कहा कि बीपीएससी के चैयरमेन से बात की जाएगी. पुनर्परीक्षा के लिए कुछ पॉजिटिव कदम उठाएंगे. अब क्या होने वाला है पता नहीं, लेकिन आज शाम तक कुछ पॉजिटिव रिजल्ट की उम्मीद है."
इधर, अभ्यर्थी रवीश आनंद कहते हैं कि सभी राजनीतिक नेता हमारे गार्जियन की तरह हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना. प्रत्येक बिंदुओं को उनके सामने रखा गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पर हम लोग काम कर रहे हैं. मुख्य सचिव इसे लेकर चर्चा करेंगे. रवीश ने कहा कि आशा है कि बीपीएससी की पुनर्परीक्षा करवाकर न्याय दिया जाएगा.