यूपी के संभल में हिंदू परिवार को मिली कब्जे की जमीन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-01-2025
Azad Jannat Nishan School
Azad Jannat Nishan School

 

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में हिंदू परिवार की लाखों रुपये की जमीन पर दूसरे समुदाय के लोगों का कब्जा मिला है. यह जमीन निशा स्कूल द्वारा संचालित थी. डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया से शिकायत की गई, तो उन्होंने जांच के लिए आदेश दिए और अभी जमीन संबंधित व्यक्ति को वापस दिलाई गई है.

डीएम ने बताया कि आलम सराय में गाटा संख्या 48, जिसमें 10 हजार 182 मीटर स्थान है, निशा नामक एक विद्यालय वहां चलता है. इस विद्यालय की पीछे की जो भूमि है, कागजों में बाग के नाम दर्ज है. उस समय के संबंधित व्यक्ति के नाम दर्ज हैं. किसी के नाम दाखिल खारिज नहीं हुआ है. बेनामा दिखाया गया है. बेनामा की भूमि हमने इससे अलग कर दी है. बाकी जो भूमि है, एक व्यक्ति चंदौसी में रहते हैं, जो यहां से छोड़कर चले गए हैं. बेनामे की जांच होगी, उसकी कितनी वैधता है. सारे मामले की जांच होगी.

1978 में पलायन करने वाले रामचंद्र ने बताया कि प्रशासन और योगी तथा मोदी जी को धन्यवाद, जिन्होंने हमें जमीन दिला दी है. सभी अधिकारियों को शुक्रिया कहा.

रामचंद्र ने बताया कि 1978 में लड़ाई-झगड़े और हत्याएं हुईं, जिस कारण हमें यहां से अपनी जमीन छोड़कर जाना पड़ा. इन लोगों ने हमारे रास्ते बंद कर दिए. गेट लगा दिया, हमें यहां आने नहीं दिया. इस कारण हमें अपने परिवार को बचाने के लिए छोड़कर जाना पड़ा. उस समय हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई थी. अभी एक बार प्रशासन से शिकायत करने पर उन्होंने हमें हमारी जमीन दिलवा दी है.

उन्होंने बताया कि तकरीबन डेढ़ बीघे से ज्यादा जमीन मिल चुकी है. हम नींव खुदवाने जा रहे हैं.