आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला जेल में मकर संक्रांति के अवसर पर खास आयोजन किया गया. जिसमें सभी कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जेल प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गंगा जल छिड़काव, कलावा बांधने और पूजा-पाठ के माध्यम से पर्व को सामूहिक रूप से मनाया गया. जानकारी के मुताबिक, इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि हिंदू कैदियों के साथ मुस्लिम कैदियों ने भी पूरे उत्साह से इसमें भाग लिया.
कौशाम्बी जिला जेल में मकर संक्रांति का जश्न मनाया गया और सभी कैदियों ने इसमें हिस्सा लिया. पुलिस के अनुसार सभी कैदियों ने अपने ऊपर गंगाजल छिड़का और कलाइयों पर कलावा बांधा.
जिला जेल अधीक्षक अजितेश कुमार ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को दर्शाते हुए मुस्लिम कैदियों ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि जेल में विभिन्न राज्यों के 500 कैदी हैं.
इस समारोह में सुंदरकांड का सामूहिक पाठ, हवन और आरती शामिल थी. कार्यक्रम का समापन कैदियों के बीच प्रसाद के रूप में लड्डू और खिचड़ी बांटने के साथ हुआ.
स्रोत: आजतक