26 नवंबर को हेमंत सोरेन ले सकते हैं सीएम पद की शपथ : सूत्र

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-11-2024
Hemant Soren may take oath as CM on November 26: Sources
Hemant Soren may take oath as CM on November 26: Sources

 

रांची. हेमंत सोरेन 26 नवंबर को एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इस समारोह में ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, दीपांकार भट्टाचार्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक सोरेन शाम 4 बजे रांची स्थित राजभवन जाकर इस्तीफा सौपेंगे और झारखंड में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों की मानें तो मंत्री पद को लेकर फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 26 नवंबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में हो सकता है. शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के साथी शामिल हो सकते हैं.
 
इस बीच इंडिया ब्लॉक के भीतर सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई है. आज ही ब्लॉक के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई है. जिसमें सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
 
23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए, जिसमें एक बार फिर सत्ताधारी गठबंधन पर लोगों ने आस्था जताई. 81 में से 56 सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में गई जबकि एनडीए को 24 और अन्य के खाते में 1 सीट गई है.
 
जेएमएम ने सबसे ज्यादा 34 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी - लेनिनवादी) (लिबरेशन)- सीपीआई (एमएल) (एल) ने 2 सीटों पर कब्जा जमाया. एनडीए गठबंधन को झारखंड चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है. एनडीए को कुल 24 सीटें मिली, जिसमें बीजेपी ने 21, आजसू, जेडीयू और लोजपा रामविलास ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है.