पुंछ. जम्मू-कश्मीर के पुंछ से जम्मू के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शनिवार से शुरू हो गई. पुंछ के विधायक एजाज अहमद जान और उनके परिवार ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर पुंछ से जम्मू के लिए उड़ान भरी.
दरअसल, पुंछ और जम्मू के बीच शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ना है. इसी के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिला मुख्यालय से जम्मू के बीच हेलीकॉप्टर को शुरू किया गया है.
पुंछ हवेली विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक एजाज अहमद जान ने आईएएनएस से बातचीत की. उन्होंने कहा, "हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर लोगों की तरफ से जो भी मांग की जाएगी, उसके मद्देनजर हेलीकॉप्टर के फेरे में इजाफा किया जाएगा. अगर एक दिन में लोग ज्यादा सफर करेंगे तो उनकी सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा."
उन्होंने कहा, "शादी या किसी अन्य काम के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा को बुक किया जा सकता है, इसका किराया भी कम है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए हेलीकॉप्टर सेवा को फिर से शुरू किया गया है. हमारी तरफ से प्रयास किया जा रहा है कि इसके किराए को और भी कम किया जाए. मैं सीएम उमर अब्दुल्ला और गवर्नर साहब का शुक्रिया अदा करता हूं, जिनकी वजह से ये सर्विस शुरू हो पाई है."
एजाज अहमद जान ने बताया, "पुंछ के अलावा मेंढर में भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है. सरकार का प्रयास है कि लोगों की मुश्किलों को कम किया जाए. जो सर्विस दिल्ली में मिलती है, उसको पुंछ की जनता के लिए भी मुहैया कराया जाए."
पुंछ के लोगों ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने पर खुशी जाहिर की. स्थानीय निवासी ओंकार सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "बहुत लंबे समय के बाद एक बार फिर से पुंछ में हेलीकॉप्टर सेवा को शुरू किया गया है. हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. विधायक के प्रयास की वजह से आज ये सर्विस शुरू हुई है."
उन्होंने कहा, "हेलीकॉप्टर सेवा नहीं होने के कारण यहां के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. इसके अलावा छात्र अपनी परीक्षा देने के लिए दूसरी जगह भी नहीं जा पाते थे और मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ती थी. हेलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू होने के बाद काफी लाभ मिल पाएगा."