सौहार्द: सागर में भोले बाबा की बारात का मुस्लिम युवकों ने किया शानदार स्वागत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 28-02-2025
Harmony: Muslim youths gave a grand welcome to Bhole Baba's procession in Sagar
Harmony: Muslim youths gave a grand welcome to Bhole Baba's procession in Sagar

 

सागर. महाशिवरात्रि पर वैसे तो हर मंदिर हर शिवालय में सुबह से ही पूजन-अर्चन के कार्यक्रम हुए. लेकिन उत्साह उमंग और भोले के जयकारों के साथ धूमधाम से निकल रही एक बारात में अलग ही छटा देखने को मिली. जहां मुस्लिम युवकों के द्वारा शिव बारात का भव्य स्वागत किया गया. यहां हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश की गई. उनके इस स्वागत की हर जगह चर्चा भी हो रही है.

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, शहर के तिलक गंज के मुस्लिम युवकों की टोली ने हर साल की तरह इस साल भी शिव बारात का स्वागत किया, जिसमें भोलेनाथ की पालकी पर पहले पुष्प वर्षा की गई. फिर जो भोलेनाथ की बारात में बाराती शामिल थे, उनके लिए भांग घोटा, केला अंगूर संतरा, राजगीर के लड्डू सहित अन्य चीजों का वितरण किया गया. बारातियों ने भी आत्मीयता से इनके स्वागत को स्वीकार करते हुए इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. तिलकगंज से करीब आधा दर्जन शिव बारात बैंड बाजा डीजे और लव लस्कर के साथ निकली थी, उन्होंने सभी बरातों का स्वागत किया है.

स्वागत करने वाले शोएब कुरैशी ने बताया वे पिछले 6 साल से इस तरह का कार्यक्रम महाशिवरात्रि पर कर रहे हैं और जब तक जीवन है, तब तक इसी तरह से करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सागर में जो हिंदू मुस्लिम की एकता है. आपस में सब भाई-भाई हैं लेकिन कुछ कारणों की वजह से जो गहराइयां आ रही हैं वे दूर होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम आपस में एक होकर रहें और इसके माध्यम से एकता का संदेश जाता है. इसलिए हिंदुओं के त्यौहार को हम लोग भी बड़े ही उत्साह के साथ मनाते है, शिवजी की बारात की स्वागत में भी हम लोग तो हैं ही और हमारे जो हिंदू दोस्त हैं, वह भी इसमें सहयोग करते हैं और शामिल हैं.