हरिद्वार : लक्सर में अवैध रूप से नि‍र्माणाधीन मस्जिद ध्वस्त

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-09-2024
Haridwar: Illegally constructed mosque demolished in Laksar
Haridwar: Illegally constructed mosque demolished in Laksar

 

हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार के लक्सर में रिहायशी इलाके में अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तहसीलदार और नगर पालिका की टीम ने मस्जिद के अवैध ह‍िस्‍से को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान निर्माणकर्ताओं ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया.  

लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मोहल्ले में बनी इस मस्जिद के पास खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसे हटा दिया गया है. लंबे समय से विवादित इस मस्जिद में चल रहे निर्माण कार्य के खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने भी विरोध प्रदर्शन किया था.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिलने पर प्रशासन ने निर्माणकर्ताओं से मस्जिद में अवैध निर्माण रोकने को कहा था, लेकिन इसके बाद भी जब निर्माण जारी रहा, तो प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में इसे ध्वस्त कर दिया. लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन प्रशासन ने अवैध निर्माण को हटा दिया.

तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद बिल्डर से कहा गया कि मस्जिद जहां तक बनी है, वहां तक बनी रहेगी. अब वे आगे कोई निर्माण नहीं करेंगे. उन्होंने इसके लिए अनुमति नहीं ली है. हमने कुछ दिन पहले दीवार भी हटवा दी थी. फिर भी ये लोग जबरन निर्माण कर रहे थे. अब ये कह रहे हैं क‍ि न‍िर्माण की अनुमत‍ि है और इसके कागजात भी हैं. इन लोगों को कल कागजों के साथ तहसील में बुलाया गया है.

वहीं बिल्डर नसीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम प्रशासन को सारे कागजात दिखा रहे हैं. हमारे पास न‍िर्माण के ल‍िए एसडीएम का आदेश है, लेक‍िन ये लोग उसे देख नहीं रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें :   वीर अब्दुल हमीद बने एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम का हिस्सा
ये भी पढ़ें :   नशा मुक्ति के लिए सड़क पर उतरेंगी ओखला की मुस्लिम महिलाएं
ये भी पढ़ें :   विवाहित महिलाओं के भरण-पोषण के मौलिक अधिकार: ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट का फैसला
ये भी पढ़ें :   चुनौतीपूर्ण दुनिया में इस्लामिक नजरिए से अपनी बेटियों का मार्गदर्शन कैसे करें