हापुड़. यहां के गांव भमैंडा में मंगलवार शाम को हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली. बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. आसपास के गांवों से आए सैकड़ों लोगों ने एक-दूसरे पर फूल बरसाकर होली का त्योहार मनाया.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस क्षेत्र में वर्षों से सभी धर्म के लोग मिलजुलकर होली मनाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां सदियों से कायम भाईचारा आगे भी बना रहेगा. इस बात का सभी ने संकल्प लिया.
इस साल एक खास संयोग है कि 14 मार्च को होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि इस संयोग का यहां के सामाजिक ताने-बाने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. क्योंकि यहां के लोग सभी त्योहारों को मिलजुलकर मनाते हैं.
पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रहा है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.