Hanuman Janmotsav 2025: There are 5 famous Sankatmochan temples in India, where troubles are removed just by visiting them
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
हनुमान जन्मोत्सव भगवान हनुमान के जन्म का प्रतीक है. इस साल यह पावन पर्व 12 अप्रैल को मनाया जाएगा. भगवान हनुमान शक्ति भक्ति और निष्ठा के प्रतीक हैं. अगर आप भी हनुमान जन्मोत्सव पर अंजनी पुत्र के दर्शन करना चाहते हैं तो ये मंदिर आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए.
लेटे हुए हनुमान मंदिर, प्रयागराज
प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान जी की प्रतिमा है. ये प्रयागराज का सबसे प्राचीन मंदिर है. यह पूरे भारत का केवल एकमात्र मंदिर है जिसमें हनुमान जी की प्रतिमा लेटी हुई मुद्रा में है. हनुमान जी की प्रतिमा 20 फीट लम्बी है. ऐसी मान्यता है कि संगम का पूरा पुण्य हनुमान जी के इस दर्शन के बाद ही पूरा होता है. भक्त लोग बताते हैं कि यहां दर्शन मात्र से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. हनुमान जन्मोत्सव पर यहां भक्ताें की भारी भीड़ देखने को मिलती है.
मेहंदीपुर बालाजी, राजस्थान
राजस्थान में दौसा जिले के मेहंदीपुर में दो पहाड़ियों के बीच बालाजी का प्राचीन और चमत्कारी मंदिर स्थित है. इस मंदिर का इतिहास करीब एक हजार साल पुराना है. मंदिर की खास बात यह है कि यहां स्वयं हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट हुई थी. यहां से कोई भी भक्त दर्शन करने के बाद खाली हाथ नहीं लौटता है. यहां देश के कोने-कोने से भक्त अपने कष्टों के निवारण के लिए पहुंचते हैं.
सालासर हनुमान मंदिर, सालासर
राम भक्त हनुमान जी का ये मंदिर राजस्थान के चूरू जिले में स्थित है. कहा जाता है कि यहां मंदिर में नारियल भेंट करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इन नारियलों खेत में गड्ढा खोदकर दबाया जाना होता है.
पंचमुखी हनुमान मंदिर, रामेश्वरम
तमिलनाडु के कुम्बकोनम में हनुमान जी का बहुत ही सुंदर मंदिर है. यहां पर हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा स्थापित है. यहां दर्शन करने आने वाले सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.
हनुमानगढ़ी, अयोध्या
अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मस्थली है. यहां का श्रीहनुमान मंदिर हनुमानगढ़ी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर है. ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त रामलला के दर्शन को आते हैं, उन्हें हनुमान गढ़ी में दर्शन करना अनिवार्य हाेता है. यहां बजरंगबली को लाल चोला अर्पित करने से जातक को सभी तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है. मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा दक्षिणमुखी है.
देशभर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर
हनुमानगढ़ी, अयोध्या, उत्तर प्रदेश
लेटे हुए हनुमान जी मंदिर, प्रयागराज
श्री संकटमोचन मंदिर, वाराणसी
हनुमान धारा, चित्रकूट
सालासर हनुमान मंदिर, सालासर राजस्थान
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, मेहंदीपुर
अंजनेयद्रि पहाड़ी हनुमान मंदिर, कर्नाटक
महावीर मंदिर, पटना
श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर, सारंगपुर (गुजरात):
श्री कैंप हनुमान मंदिर, अहमदाबाद
हनुमान वाटिका, ओडिशा
डुल्या मारुति, पुणे
बजरंगबली मंदिर, बिलासपुर (छत्तीसगढ़):
नेब सराय हनुमान मंदिर, दिल्ली
रामपुरी हनुमान मंदिर, दिल्ली
उज्जैन हनुमान मंदिर
खम्मम हनुमान मंदिर, तेलंगाना
बागेश्वर धाम, छतरपुर मध्य प्रदेश
नीम करोली बाबा मंदिर, कैंची धाम, नैनीताल