दारुल उलूम में छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी, स्मार्टफोन पर पाबंदी, मौलाना कारी इसहाक गोरा ने की सराहना

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-03-2025
 Maulana Qari Ishaq Gora
Maulana Qari Ishaq Gora

 

सहारनपुर. इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम में प्रवेश पाने को छात्रों के देवबंद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. नवीन सत्र में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए दारुल उलूम प्रबंध तंत्र ने गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध देवबंदी उलमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने सोमवार को बताया कि दारुल उलूम की इंतजामिया ने अपने यहां पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की हैं. गाइडलाइन में स्मार्टफोन का भी जिक्र किया गया है.

मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा कि गाइडलाइन में कहा गया है कि कोई भी छात्र स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करे. यदि कोई भी छात्र स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा. उन्होंने छात्रों के लिए स्मार्टफोन पर पाबंदी लगाने के लिए दारुल उलूम की सराहना की.

उन्होंने कहा कि दारुल उलूम की इंतजामिया ने ये पाबंदी इसलिए लगाई है कि बच्चे फोन में अपना वक्त खराब न करें और ज्यादा से ज्यादा किताबों से पढ़ें. मौलाना ने दारुल उलूम में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों और यहां पहले से पढ़ाई करने वालों से अपील की कि वो स्मार्टफोन का इस्तेमाल कतई न करें. अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त किताबों में लगाएं. किताबों को पढ़ें क्योंकि वक्त बहुत ज्यादा कीमती है.

बता दें कि दारुल उलूम में शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश पाने के लिए देश के अलग-अलग प्रांतों से छात्र दारुल उलूम पहुंचने लगे हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रमजान महीने में प्रवेश के लिए प्रक्रिया को और तेज कर दिया जाएगा. संस्था में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के रहन-सहन के लिए प्रबंध तंत्र ने गाइडलाइन भी जारी की है.

छात्रावास के कार्यवाहक प्रभारी मौलाना मारूफ की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि छात्र दारुल उलूम में रहने के लिए फार्म प्राप्त करें और उसे भरकर छात्रावास कार्यालय में जमा करा दें. वहां से प्राप्त होने वाले निवास कार्ड को अपने पास रखें. इसमें कमरा नंबर दर्ज करें. इसके साथ ही बताया गया है कि छात्र अजनबी छात्रों या शहर से आए किसी भी व्यक्ति को कमरे में प्रवेश की अनुमति न दें. कमरा खाली न छोडें और निवास फार्म पर अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें. इसके साथ ही स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है. चेतावनी दी है कि यदि किसी छात्र के पास मोबाइल मिलता है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा.