गाजियाबाद. यहां की नगर निगम की बैठक ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस बैठक में तुराबनगर बाजार (रजिस्टर्ड नाम: इस्माइल खां) का नाम बदलकर सीताराम बाजार कर दिया गया है. इसकी मांग काफी वक्त से की जा रही थी. रिपोर्ट के मुाबिक बाजार के व्यापारी इसके लिए अभियान भी चला चुके थे और वार्ड 88 के पार्षद ने इसका प्रस्ताव रखा था.
पार्षद ने बताया कि तुराब शब्द अरबी का है और इसका मतलब मिट्टी - खाक से है. इस नाम से बाजार के साथ कोई रिश्ता नजर नहीं आता है. इस बाजार में महिलाओं के सजने और सवरने का सामान मिलता है. ऐसे में इस बाजार का नाम बदलकर सीताराम बाजार कर देना सही रहेगा. पार्षद का मानना है कि बाजार का नाम बदलने से इसकी प्रसिद्धि और शुद्धता को फायदा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इसी बाजार के बीच एक चौक पड़ता है, जिसे पकौड़ा चौक के नाम से भी जाना जाता है. इसे अयोध्या चौक कर दिया जाना चाहिए. सदन के जरिए इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. हालांकि व्यापारियों के जरिए की गई सभी मांगों को नहीं माना गया है. इन मागों में उन्होंने गलियों के नाम भरत, लक्ष्मण, कौशल्या, सुमित्रा, हनुमान, अर्जुन, द्रोपदी के नाम पर रखने की मांग की थी.
अगर राजस्व दस्तावेज की बात करें, तो इस बाजार का असली नाम तुराब नगर नहीं है, बल्कि पूर्वा इस्माइल खां है. लोगों का कहना है कि काफी वक्त पहले इस्माइल खां इस इलाके के जमीनदार हुआ करते थे और इलाका शहर की पूर्व दिशा में था. इसलिए इस जगह का नाम पूर्वा इस्माइल खां पड़ गया था.
इससे पहले गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव भी पास हो चुका है, लेकिन इस पर कभी अमल नहीं हो सका. लोगों ने इसके कई नाम सजेस्ट किए थे. जिनमें गजप्रस्थ, दूधेश्वरनाथ नगर और हरनंदीपुरम शामिल है.