मुस्लिम बहुल इलाकों में कचरा फेंका जा रहा, असदुद्दीन ओवैसी ने आप पर साधा निशाना

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 04-01-2025
  Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

 

हैदराबाद. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम बहुल इलाकों में विकास को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि उनके इलाकों में ‘कूड़ा’ फेंका जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुस्लिम बहुल इलाकों में कोई विकास नहीं हुआ है और वहां उचित क्लीनिक या स्कूल नहीं हैं.

ओवैसी ने कहा, “दिल्ली के जिन विधानसभा क्षेत्रों में मुसलमान रहते हैं, दिल्ली का कूड़ा उन्हीं इलाकों में फेंका जाता है. मुस्लिम बहुल इलाकों में कोई क्लीनिक और स्कूल नहीं बनाए गए हैं. उन इलाकों में कोई विकास नहीं हुआ है.”

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सरकार से दो से अधिक आरटीआई आवेदन दायर कर पूछा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुसलमानों को कितने घर दिए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दो से ज्यादा आरटीआई आवेदन दायर किए हैं, जिसमें मैं, एक मुसलमान, सरकार से पूछ रहा हूँ कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जा रहे घरों में से कितने घर मुसलमानों को दिए जा रहे हैं?...सरकारी योजना में मुसलमानों की हिस्सेदारी कितनी है?...चाहे आप सरकार हो या केंद्र सरकार, सभी घोषणाएँ चुनाव से पहले ही की जा रही हैं.’’

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने अभी तक चुनावों की तारीख़ों की घोषणा नहीं की है. इससे पहले आज, भाजपा ने फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. भाजपा ने करोल बाग से राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत और गांधी नगर से पूर्व कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली को मैदान में उतारा है.

आम आदमी पार्टी ने 2020 के विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीती थीं. 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में वह 70 में से 67 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई थी. दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस ने पिछले दो विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन किया है और एक भी सीट नहीं जीत पाई है.