जी-20: दिल्ली में तैनात की गई डीआरडीओ की काउंटर-ड्रोन प्रणाली

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-09-2023
Counter-drone system
Counter-drone system

 

नई दिल्ली. 'जी-20' सम्मेलन के दौरान किसी भी ड्रोन संभावित खतरे से निपटने के इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित भारतीय काउंटर-ड्रोन प्रणाली को राष्ट्रीय राजधानी के राजनयिक एन्क्लेव में तैनात किया गया है.

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक डीआरडीओ और भारतीय सेना के ड्रोन सिस्टम अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर हवाई खतरों से निपटने के लिए काम कर रहे हैं. इस प्रकार की सुरक्षा जी-20 सम्मेलन पूर्ण होने तक चौबीसों घंटे उपलब्ध कराई जाएगी. गौरतलब है कि 'जी 20' सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर भारतीय वायुसेना ने एक ऑपरेशन डायरेक्शन सेंटर भी बनाया है. यह सेंटर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधा जुड़ा है.
 
वायुसेना ने 'जी-20' सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के लिए एयर डिफेंस मिसाइल और राफेल को भी एक्शन मोड में रखा है. दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवीएस, यूएएसएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों को उड़ाना अवैध होगा.
 
जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के राष्ट्रपति व राष्ट्र प्रमुख आ रहे हैं. विभिन्न राष्ट्र प्रमुखों को सुरक्षा प्रदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से वायु सेना ने मिराज राफेल और सुखोई 30 जैसे फाइटर जेट को भी तैनात रखा है.
 

 


ये भी पढ़ें : G20 : वसुधैव कुटुंबकम यानी ‘विश्व एक परिवार


ये भी पढ़ें : G20 के साथी : भारत के लिए ख़ास संयुक्त अरब अमीरात

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, चंद्रयान-3 और जी20 का तिगुना उमंगोल्लास


ये भी पढ़ें : बिहार के एक गांव के मुस्लिम परिवारों को क्यों रहता है कृष्ण जन्माष्टमी का इंतजार ?

ये भी पढ़ें : भारत-उदय-06 : ‘सुपर-पावर’ बनने के द्वार पर भारत

ये भी पढ़ें : श्रीनगर का एक ऐसा चायवाला, जो चलाता है मां के लिए मुहब्बत की दुकान

ये भी पढ़ें : क्या जी 20 सम्मेलन के दौरान देश की राजधानी में लॉकडाउन होगा ? जानिए क्या कहा दिल्ली पुलिस ने ?

ये भी पढ़ें : भारत का उदय-04 : पश्चिम एशिया का बदलता परिदृश्य और भारत

ये भी पढ़ें : G20 के साथी : भारतीयों ने बसाया था मॉरीशस

ये भी पढ़ें : पुणे में भाईचारा: गणेश विसर्जन के लिए ईद-मिलाद-उन-नबी का कार्यक्रम आगे बढ़ाया

ये भी पढ़ें : किसान पिता शेख मीरान की बेटी निगार शाजी के कंधे पर है आदित्य एल1 की सफलता की बड़ी जिम्मेदारी